Jammu and Kashmir: बांदीपोरा के स्कूल में छात्रों को कंप्यूटर सिखाएगी आर्मी, तीन महीने का कोर्स हुआ शुरू....

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 29, 2023, 07:04 PM IST

Indian Army: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में भारतीय सेना ने बगटोर के यूथ सेंटर में एक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स की शुरुआत की है. इंडियन आर्मी की तरफ से बगटोर में स्कूली बच्चों को 'कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रम' के जरिए कंप्यूटर सिखा जा रहा है. इस कोर्स के जरिए कश्मीर के नौजवनों को तकनीकी और डिजीटल तौर पर मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है. ताकि कश्मीर के स्टू़डेंट्स और देश के दूसरे राज्यों के बीच की कंप्यूटर साक्षरता के गैप को खत्म किया जा सके. 

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना न केवल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात है बल्कि ये कश्मीर की जनता का हर तरह से ख्याल रखती है. कश्मीर की जनता की जरूरतों को मुताबिक इंडियन आर्मी लगातार कार्यरत है. 

गौरतलब है कि बुधवार को बागटोर में भारतीय सेना ने तीन महीने के एक कंप्यूटर कोर्स की शुरूआत की. इस दौरान यहां मौजूद सेना के अधिकारियों ने कहा, ''आज से शुरू हुए इस तीन महीने के कोर्स के लिए कुल 60 स्कूली छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है."

उन्होंने कहा कि "अगले तीन महीनों के दौरान इन बच्चों को बुनियादी कंप्यूटर संचालन, इंटरनेट उपयोग और वर्ड प्रोसेसिंग सहित महत्वपूर्ण डिजिटल लिटरेचर स्किल पर ट्रेनिंग दी जाएगी."

वहीं, सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "भारतीय सेना द्वारा संचालित कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रमों का दूरदराज के गांवों के बच्चों को लॉन्ग टर्म में लाभ मिलेगा. क्योंकि इस कंप्यूटर एजुकेशन प्रोग्राम को कश्मीर के हर एक छात्र को शिक्षित करने के लिए तैयार किया गया है. जोकि हर एक बैकग्राउंड के बच्चों को सफल होने के समान अवसर प्रदान करता है."

इस प्रोग्राम का मक़सद दूर दराज़ इलाक़ों के बच्चों में डिजिटल स्किल को डेवेलप करना है ... वहीं बच्चों ने आर्मी का शुक्रिया अदा कर ख़ुशी का इज़हार किया ....