Jammu and Kashmir: बगतोर की महिलाओं के लिए सेना ने खोला कौशल विकास केंद्र...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 27, 2023, 06:18 PM IST

Tailoring Centre for Women: इंडियन आर्मी ने  जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बगतोर के युवा केंद्र में महिलाओं को सिलाई और कटिंग की ट्रेनिंग देने हेतु तीन महीने के लिए एक कटिंग और सिलाई केंद्र स्थापित किया है. 

जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाके में मौजूद बगतोर गांव में तकरीबन 2000 लोग रहते हैं. अपनी भौगोलिक स्थिति की वजह से ये गांव तरक्की से कोसों दूर है. आलम ये है कि गांव के ज्यादातक लोग गरीब और बेरोजगार हैं. वहीं महिलाओं की हालत और भी खराब है. ऐसे में सेना द्वारा बनाए गए इस सिलाई सेंटर में गांव की महिलाओं को रोजगार दिलाने में मदद के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.

वहीं, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत गांव की तीस महिलाओं को तकरीबन तीन महीनों तक ट्रेनिंग दी जाएगी. 

ऐसे में गांव की एक लड़की ने कहा, “हमारे लिए ये ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए हम इंडियन आर्मी के बेहद शुक्रगुजार हैं. आर्मी द्वारा बनाए गए इस सेंटर में हम सिलाई और कटिंग की ट्रेनिंग लेते हैं और सिलाई का भी काम करते हैं.”

यहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि “भारतीय सेना ने गांव की महिलाओं के विकास और उनकी तरक्की के लिए इस सेंटर को बनाया है. जिसकी मदद से हमे रोजगार मिलेगा और हमारा कौशल विकास होगा.” 

वहीं, गांव की एक दूसरी लड़की ने आर्मी की तारीफ करते हुए कहा कि “हम इंडियन आर्मी के लिए बहुत शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमार गांव में हमारे कौशल के लिए ये स्किल सेंटर खोला. आर्मी की ही मदद से आज हमें इस कौशल विकास केंद्र में सिलाई सीखने और काम करने के मौका मिला है.” 

इसके अलावा इस गांव के बाशिंदों ने भी आर्मी के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा, आर्मी द्वारा तैयार किए गए इस केंद्र में गांव की महिलाओं और लड़कियों को छोटे पैमाने पर ही सही लेकिन एक आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी. 

बगतोर के बाशिंदों आर्मी का शुक्रिया अदा करते हुए बोले कि “इस कौशल विकास केंद्र का खोला जाना एक अच्छी पहल है. जहां स्थानीय लड़कियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा. सेना के इस कदम से इलाके में सेल्फ इम्प्लॉयमेंट के मौके शुरू होगा. इलाके की लड़कियाँ अपनी आय स्वयं अर्जित करेंगी.”