Jammu and Kashmir: सर्दियों में लोगों की खास-खबर के लिए आर्मी ही एक सहारा...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 24, 2023, 07:31 PM IST

Indian Army: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है. ऐसे में कश्मीर के ऐसे बहुत से इलाके हैं जहां शदीद बर्फबारी होती है. बर्फबारी के दौरान इन इलाकों तक बुनियादी सुविधाओं का पहुंचना काफी मुश्किल होता है. बर्फबारी के चलते कई इलाके बुनियादी सुविधाओं के लिए बड़े शहरों से कट जाते हैं. ऐसे में हर एक जिला इन्तेजामिया की तरफ से लोगों की खास-खबर और खैरियत का पूरा इन्तेजाम किया जाता है. ताकि सर्दियों में दूर दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो...

इसके अलावा जिला इन्तेजामिया के साथ साथ इंडियन आर्मी भी कश्मीर के बाशिंदों के खास-ख्याल को यकीनी बनाती है. आपको बता दें कि, आर्मी के जवान खास तौर पर सरहदी इलाकों में इमरजेंसी के हालात में मकामी लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं.

ऐसे में हर साल की ही तरह इंडियन आर्मी ने इस साल भी सर्दी के जोर पकड़ने से पहले अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. गौरतलब है कि,  भारतीय सेना ने सर्दियों में बर्फबारी वाले इलाकों में खैरियत पैट्रोलिंग मुहीम की शुरूआत की है. जिसके तहत आर्मी ने बांदीपोरा जिले के बगटोर इलाके में पैट्रोलिंग शुरू कर दी है. 

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आर्मी की तरफ से बांदीपोरा में खैरियत पेट्रौलिंग मुहिम चलाई जा रही है. बर्फबारी के सबब गुरेज़ का जिला हेडक्वार्टर से राब्ता टूट जाता है. ऐसे में लोगों के साथ राब्ते का एक मात्र जरिया खैरियत पेट्रौलिंग टीम ही रहती है. जो बर्फबारी के दिनों में स्थानीय लोगों की खास-खबर लेती है.

जम्मू कश्मीर में आउटरीच प्रोग्राम के तहत शदीद सर्दी वाले इलाकों में लोगों की खोज खबर और खैरियत जानने के लिए ये मुहिम चलाई जाती है. इस मुहिम के दौरान लोगों से हेल्थ, खाने पीने और दूसरी बुनियादी चीजों के हवाले से जानकारी हासिल की जाती है. आर्मी की ये मुहिम जम्मू कश्मीर के सभी सरहदी और बालाई इलाकों में शुरू की गई है. ऐसे में मकामी लोग आर्मी की इस पहल से काफी खुश हैं...