Jammu and Kashmir: सेना ने कुपवाड़ा में घुसपैठिये को किया ढेर, हथियार बरामद

Written By Last Updated: Aug 07, 2023, 02:11 PM IST

कुपवाड़ा: कश्मीर के कुपवाड़ा में इंडियन आर्मी ने रविवार को एलओसी (LOC) पर एक बड़ी आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. सेना की कार्रवाई के चलते एक आतंकवादी मारा गया. दरअसल, सेना को अपने सूत्रों से तंगधार सेक्टर में घुसपैठ का इनपुट मिला था. जिसको ध्यान में रखते हुए कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में आर्मी और पुलिस ने एक साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

तीन आतंकी पाकिस्तानी सीमा में फर्रार

सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि, सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को एलओसी (LOC) पर घुसपैठ कर रहे कुछ आतंकवादी दिखे. आर्मी और पुलिस बल ने इसपर कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. जंगल के ऊबड़-खाबड़ इलाके और घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर, बाकि के दो से तीन आतंकवादी बॉर्डर पार पाकिस्तानी सीमा में भाग गए.

भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

मुठभेड़ वाले इलाके से बरामद हथियारों और उसके सामान से अनुमान लगाया जा रहा है कि, ये आतंकवादी पाकिस्तान का नागरिक था. अतंकवादी से जब्त किए गए, गोला-बारूद हथियारों में एक एके-47 राइफल, एक 15 मिमी पिस्तौल, पांच 9 मिमी पिस्तौल,  15 एके राउंड,  एक एके मैगजीन, 9 मिमी पिस्तौल की 32 गोलियां और आठ पिस्तौल मैगजीन शामिल हैं.

पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि, "सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में एलओसी पर एक आतंकवादी को ढेर कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. जिसमें भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. सर्च ऑपरेशन जारी है."