Jammu and Kashmir: पुंछ में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 1 आतंकवादी ढेर

Written By Last Updated: Aug 07, 2023, 11:58 AM IST

जम्मू-कश्मीर: जम्मू के पूंछ इलाके में रविवार को अतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को आर्मी ने नाकामयाब कर दिया है. देर रात चली इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. जानकारी के मुताबिक देगवार इलाके़ में रात करीब दो बजे एलओसी पर 2 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसमें एक आतंकी मारा गया. दूसरे आतंकी को ढूंढ़ने के लिए सेना इस इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. आर्मी की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक घुसपैठिया गिर गया और दूसरे की तलाश जारी है.

अंधेरे का फायदा उठाने की कर रहे थे कोशिश
अधिकारियों ने बताया कि "देर रात देगवार सेक्टर में अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ आतंकी एलओसी बॉर्डर पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जिसको देखते हुए, वहां मौजूद सेना के जवानों ने कार्रवाई शुरू की. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, लेकिन घटनास्थल से अभी तक उसका शव बरामद नहीं हुआ है.

एक आतंकी फरार

रक्षा विभाग के पीआरओ, लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने जानकारी दी कि, सेना को रविवार रात करीब दो बजे, सेना को गढ़ी बटालियन इलाके़ में दो आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ किए की जानकारी मिला थी. उन्होंने बताया, "देगवार तेरवा में एलओसी के पार दो लोगों को देखा गया. इसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर होकर गिरते हुए देखा गया जबकि दूसरे आतंकवादी को पिंटू नाले की ओर जाते हुए देखा गया."

अधिकारियों ने बताया कि, दूसरे आतंकवादी को पकड़ने के लिए, पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.