एलजी मनोज सिन्हा ने शहीदों के परिवार के लिए 885 अनुकंपा नियुक्ति पत्र जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर में हर आंख से आंसू पोंछने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके बाद सौंपे जा रहे नियुक्ति पत्र कल लेकर उन्होंने कहा कि ये जो 885 अनुकंपा नियुक्ति पत्र जारी किए गए, जो शहीदों के परिवारों और मेहनती कर्मचारियों को सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता का ही प्रमाण है.
अमित शाह को किया आभार व्यक्त
जम्मू स्मार्ट सिटी के लिए ई-बस सेवाएं शुरू करने और संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से चयनित जम्मू-कश्मीर के 209 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपने, इसके साथ ही 885 अनुकंपा नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए एलजी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की समग्र प्रगति को प्राथमिकता दी जा रही है.
लाइफस्टाइल में होगा सुधार
अपनी बात रखते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि आज यूटी के लोगों को समर्पित 100 ई-बसें जम्मू शहर और जुड़े क्षेत्रों में स्मार्ट गतिशीलता को बदल देंगी और नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेंगी.
शेष मामलों की अनुकंपा में तेजी का आश्वासन
अपनी बात रखते हुए एलजी मनीज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के लोगों को शेष मामलों की अनुकंपा नियुक्तियों की प्रक्रिया में तेजी लाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर, उपराज्यपाल ने समाज के हर वर्ग, विशेषकर जम्मू कश्मीर के युवाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में यूटी प्रशासन के प्रयासों पर प्रकाश डाला. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि 24 जनवरी को एक ही दिन में 94,680 युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए गए, जिसने जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लिखा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हो रहा काम
एलजी ने इस मौके पर बात करते हुए कहा कि योग्यता आधारित और पारदर्शी भर्ती ने जम्मू-कश्मीर के प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी किस्मत खुद बनाने में सक्षम बनाया है. उपराज्यपाल ने आगे कहा कि अगस्त 2019 के बाद 31,830 नियुक्तियां की गईं और 12,264 पदों पर नियुक्तियां प्रक्रिया में हैं. इसके बाद उपराज्यपाल ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, हम जम्मू-कश्मीर के लोगों की क्षमता और सपनों को साकार करने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं.
इस अवसर पर मौजूद थे कई मंत्री
इस मौके पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे , संसद सदस्य श्री जुगल किशोर शर्मा और इं. गुलाम अली खटाना, केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्ला, मुख्य सचिव श्री अटल डुल्लू, भारत सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व्यक्तिगत रूप से और वर्चुअल मोड के माध्यम से मौजूद थे.