Israel-Palestine War: इजराइल-फिलिस्तीन मामले में संयुक्त राष्ट्र फेल- फारूक अब्दुल्ला

Written By Last Updated: Oct 09, 2023, 05:36 PM IST

Farooq Abdullah on Israel War: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी विवाद को लेकर संयुक्त राष्ट्र बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इन दोनों ही देशों के बीच चल रहे मुद्दे को हल निकालने में नाकाम रहा है. फारूक अब्दुल्ला ने इजराइल पर हमास के हमले के बाद ये बात कही. आपको बता दें कि हमास के हमले के जवाब में इजराइल ने ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड शुरू करा है. हालांकि इस युद्ध में दोनों ही पक्षों को काफी नुकसान पहुंचा है. 

फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'युद्ध हर तरह से बुरा है क्योंकि इससे लोगों का नुकसान होता है. इतने सारे निर्दोष इजराइली मारे गए, इतने सारे निर्दोष फलस्तीनी मारे गए. युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.'

श्रीनगर से लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि दशकों पुराने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे को सुलझाने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र के हाथों में है लेकिन वो इसमें नाकाम रहा है. अब्दुल्ला ने कहा, 'अफसोसजनक बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र विफल हो गया है. फलस्तीन मुद्दा इतने लंबे समय से अटका हुआ है और वे इसका समाधान नहीं कर रहे हैं. निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.'

महबूबा मुफ्ती ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी कहा, उन्हें पूरी उम्मीद है कि फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी दुशमनी जल्द समाप्त होगी.

इसके अलावा, मुफ्ती ने ट्विटर यानि‘एक्स’ पर लिखा कि "इजराइल और फलस्तीन के बीच रक्तपात समाप्त होने के लिए प्रार्थना करती हूं. शांति कायम हो." उन्होंने आगे कहा कि 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि दुनिया को इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के प्रति जगाने के लिए ऐसी मौत और विनाश की आवश्यकता होती है. साल-दर-साल निर्दोष फलस्तीनियों की हत्या की जाती है और उनके घरों को नष्ट कर दिया जाता है, तब चुप्पी साधे रखी जाती है.'