SSP Amod Nagpure in Jammu: जम्मू के मौजूदा SSP चंदन कोहली के प्रमोशन के बाद, जिले की जिम्मेदारी IPS आमोद नागपुर (New SSP Amod Nagpure of Jammu) को दी गई है. आपको बता दें के जिले के मौजूदा SSP चंदन कोहली को कैबिनेट सचिवालय भेजा गया है. वहीं, उनके जाने के बाद जम्मू जिले का कार्यभार IPS आमोद नागपुर का हाथ में सौंपा गया है. गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में IPS आमोद नागपुर बारामुला में ASP हैं.
वहीं, जम्मू कश्मीर सरकार ने पुलिस महकमे के लिये बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पुलिस प्रमुख को (DGP) को निर्देश जारी कर साफ कर दिया है कि सरकार की मंजूरी मिलने पर ही पुलिस उपाधीक्षक (DSP) स्तर तक के अधिकारियों का तबादला किया जा सकेगा. आपका बता दें, सरकार ने पुलिस प्रमुख (DGP) के लिए विशेष तौर पर लिखित निर्देश जारी किए हैं.
गौरतलब है, प्रदेश सरकार के अतिरिक्त सचिव डॉ. अरविंद कारवानी ने इन निर्देशों को जारी करते हुए साफ कर दिया है कि पुलिस महकमा बिना सरकार की मंजूरी के DSP रैंक के अधिकारियों का तबादला नहीं कर सकता है. इसके अलावा ट्रांसफर के इच्छुक या पोस्टिंग के इच्छा रखने वाले पुलिस उपाधीक्षक DSP गृह विभाग को पत्र लिखेंगे.
सरकार ने इन निर्देशों के अलावा तत्काल प्रभाव से बीते 3 महीनों के दौरान समय से पहले ट्रांसफर किए गए पुलिस उपाधीक्षकों की सूची मांगी है.