Internet Shut Down: पुलवामा में बंद रहेगा इंटरनेट, सरकार ने बताई बड़ी वजह...

Written By Last Updated: Nov 08, 2023, 07:01 PM IST

Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद (Internet service stopped in Pulwama) कर दी गई है. प्रशासन के मुताबिक घाटी में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. जिले में अगले दिन तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं. 

बीत हफ्ते भी किया गया था बैन

जम्मू-कश्मीर  में कश्मीर रेंज के नए ADGP विजय कुमार ने राज्य में दूरसंचार और इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को इंटरनेट सेवा को रोकने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा प्रशासन ने बीते हफ्ते भी इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया था. 

दहशतगर्द करतें हैं दुरुपयोग

ADGP विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा से लगे वामपोरा और हुनीपोरा इलाके में मौजूद दहशतगर्द इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग करते हैं. जिन्होंने बीते हफ्ते उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की हत्या भी कर दी थी. 


बुधवार तक इंटरनेट बंद

आपको बता दें कि प्रशासन के निर्देशानुसार, इन इलाकों में बीती पांच नवंबर से इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. जोकि बुधवार तक बंद रहेंगी. ऐसे में CRPF महानिदेशक ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा ने पुलवामा के बहुत से इलाकों का भी दौरा किया.