Jammu and Kashmir : इंडियन रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनरग तक ट्रेन सर्विस शुरू करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के करीब एक अहम कदम बढ़ा लिया है. दरअसल, बुधवार को इंडियन रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में कटड़ा से बनिहाल के बीच तैयार किए जा रहे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट (USBRL) प्रोजेक्ट का आखिरी ट्रायल पूरा कर लिया है. इस ट्रायल के दौरान, एक पैसेंजर ट्रेन को दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर दौड़ाया गया.
बता दें कि आज कटरा-श्रीनगर ट्रैक पर रेलवे सेफ्टी के कमिश्नर (CRS) का दो रोजा दौरा कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर खत्म हुआ. इस दौरान, मीडिया से बात करते हुए रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) दिनेश चंद्र ने कहा कि "ट्रायल कामयाब रहा है. इंडियन रेलवे के इतिहास में यह ट्रायल एक मील का पत्थर साबित होगा. यह रेल प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में अहम किरदार अदा करेगा. खास बात यह है कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) के जरिए कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों के बीच डायरेक्ट रेल सर्विस शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है."
रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) दिनेश चंद देशवाल ने आगे बताया कि यह ट्रेन सर्विस न केवल घाटी के लोगों के लिए, बल्कि देशभर के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी. उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में ट्रायल से प्राप्त आंकड़ों (डेटा) का विश्लेषण किया जाएगा. जिससे यह तय करने में आसानी होगी कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत कब की जा सकेगी.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर तक जाने वाली इस ट्रेन सर्विस की शुरूआत से घाटी के लोगों को न सिर्फ ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी, बल्कि यह प्रोजेक्ट वादी ए कश्मीर में विकास और टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा. इसके अलावा, यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी और राजनीतिक स्थिति में भी सुधार लाएगा. जिसके चलते, घाटी के आम लोगों की जीवनशैली में बेहतर बदलाव आ सकते हैं.