बांदीपुरा Indian Army : भारतीय सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की गुरेज घाटी में रहने वाले लोगों को स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ की सौगात दी जिससे लोगों के उन्हें चेहरे खुशी से खिल उठे. दरअसल, यहां सेना ने कई तरह के अलग-अलग स्पोर्ट्स का एहतिमाम किया जिसमें स्नो स्कल्पचर मेकिंग एक्टिविटी के अलावा कई दूसरे स्पोर्ट्स शामिल रहे.
दरअसल, गुरेज घाटी एक बर्फीला इलाका है और यहां बर्फबारी के कारण महीनों तक जनजीवन प्रभावित रहता है. भारी बर्फबारी की वजह से यहां के लोग ज्यादा घर से बाहर नहीं निकलते हैं और सारी गतिविधियां अमूमन घरों की गर्मी के भीतर ही होती हैं. मकामी युवाओं और बच्चों में खेलों और फिज़िकल एक्टिविटीज़ का महत्व समझाते हुए सेना ने यहां स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ का एहतिमाम किया जिसमें मकामी युवा और बच्चों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इन स्पोर्ट्स में स्नो स्कल्पचर मेकिंग और क्रिकेट टूर्नामेंट समेट कई दूसरी खेलों का आयोजन किया गया. खैर कुछ भी कहें, लेकिन भारतीय सेना ने स्थानीय लोगों के लिए तरह तरह के विंटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का आयोजन करके इलाके को जीवंत बनाए रखना एक बेहतरीन कोशिश ज़रुर की है.