लेह: लद्दाख में शनिवार को एक बड़ा हादसा पेश आया. क्यारी इलाके में जवानों से भरा भारतीय सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया. हादसे में एक जूनियर कमिशन ऑफिसर समेत 8 जवानों की मैके पर ही मौत हो गई और एक फैजी घायल हुआ. जिसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
ट्रक में सवार थे 34 जवान
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 6:30 बजे सेना का ट्रक कारू गैरीसन से क्यारी की तरफ जा रहा था. कुल 34 जवानों से भरे इस ट्रक के साथ एक यूएसवी और एक एंबुलेंस भी जा रही थी.
हादसे को लेकर इंडियन आर्मी ने बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, लेह से न्योमा की ओर काफिले के साथ जा रहा एक एएलएस वाहन, शनिवार की शाम लगभग 5:45-6:00 बजे करीब घाटी में फिसल गया. ट्रक में कुल 10 सैनिक मौजूद थे, जिनमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान घायल हुआ. घायल सैनिक को तुरंत अस्पताल पुहंचाया गया.
प्रधानमंत्री बोले- 'राष्ट्र के प्रति सेवा याद रखी जाएगी'
ट्रक हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा, "लेह के करीब हुई ये ट्रक दुर्घटना दुखद है. हमने सेना के कीमती जवानों को खो दिया है. राष्ट्र के प्रति सेना के जवानों की सेवा को सदैव याद रखा जाएगा."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख
सेना के ट्रक हादसे पर भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "लद्दाख में लेह के पास हुई ट्रक दुर्घटना में जान गवाने वाले भारतीय सैनिकों की मौत से दुखी हूं. हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."