Indian Army : बनिहाल में इंडियन आर्मी ने 74 छात्रों को बचाया, NH-44 पर नाकाबंदी के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 22, 2024, 02:00 PM IST

जम्मू कश्मीर Indian Army: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही है बारिश और बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे गुरुवार को चौथे दिन बंद रहा. इस बीच खबर है कि भूस्खलन से बनिहाल इलाके में फंसे 74 स्टूडेंट्स और 7 वर्कस को इंडियन आर्मी ने सेक्ससफुली रेस्क्यू किया. 

जानकारी के अनुसार,  श्रीनगर-जम्मू हाइवे के बनिहाल इलाके में फंसे राजस्थान लॉ कॉलेज के 74 छात्र और 7 स्टाफ फंस गए थे जिन्हें सेना के जवानों ने बचाया. 

बता दें कि, 21 फरवरी से खराब मौसम की वजह से NH-44 पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी जिसके बाद यहां कई वाहन फंस गए. हाइवे पर फंसे लोगों में राजस्थान के उदयपुर स्थित मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज के 7 स्टाफ और 74 छात्र भी शामिल थे. लेकिन नाकाबंदी के दौरान भारतीय सेना ने इन छात्रों को प्राथमिकता देते हुए इन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और मेडिकल सहायता के साथ साथ खाने पीने की व्यवस्था के साथ रहने का ठिकाना भी मुहैया कराया. 

इसके लिए लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल कल्पेश निकवत ने भारतीय सेना का बहुत बहुत आभार जताया है. 

आपको बता दें कि पिछले 4 दिन से जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद है. हालांकि बुधवार यानि 21 फरवरी को इसे आंशिक रूप से बहाल किया गया था. लेकिन दोबारा भूस्खलन के कारण इस रास्ते को फिर बंद किया गया.  ऐसे में जम्मू से कश्मीर जाने वाले इस रास्ते के खुलने के इंतज़ार में बैठे हैं.