जम्मू Indian Army: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. यहां जिले की सुरनकोट तहसील में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल की तरफ से इलाके के नौजवानों के लिए इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने जमकर अपना दम खम दिखाया. और मैदान में खूब छक्के-चौकों की बौछार कर दी.
सेना द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का मकसद युवाओं को नशे की लत से दूर रखना है. और उनके अंदर देश और इलाके के प्रति सद्भावना को पैदा करना है.
बता दें कि, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 8 जनवरी को हुई थी. और आज यानि 18 जनवरी को इसका समापन हुआ. टूर्नामेंट में कुल 21 टीमों ने हिस्सा लिया था. सेना की ओर से विनर टीम को सम्मानित किया गया.