Indian Army : साइंस मुकाबला जीतने वाले छात्रों को इंडियन आर्मी ने दिया अवार्ड !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 13, 2024, 08:19 PM IST

Jammu and Kashmir : पंजाब के पलक्शा यूनिवर्सिटी में साइंस इन्नोवेशन और स्पोर्ट्स मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने वाले कश्मीरी स्टूडेंट का वुज़र स्थित आर्मी गुडविल स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया . 

बता दें कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके में स्थित इस इस स्कूल को शहीद लांस नायक नज़ीर अहमद वानी के नाम से भी जाना जाता है. 

गौरतलब है कि इस साल जनवरी महीने में रिपबल्कि डे के मौके पर मोहाली के पलक्शा में स्कूल के पांच स्टूडेंट्स के ग्रुप को एग्रीकल्चर सेक्टर में की गई उनकी इन्नोवेशन के लिए यंग क्रिएटर लीग गोल्ड मेडल दिया गया था. 

आपको बता दें कि इन स्टू़डेंट्स ने एक ऐसा ऑटोमेटिक इरिगेशन सिस्टम तैयार किया है, जिससे जरूरत के हिसाब से खेतों में सिंचाई और पौधों पर पानी दिया जा सकता है . एक खास डिवाइस के जरिए किसान कहीं से भी इस सिस्टम को ऑपरेट कर सकते हैं . 

ऐसे में, आर्मी गुडविल स्कूल के दो स्टूडेंट्स ने कराटे में भी मेडल हासिल किया है.