Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली. दरअसल, सेना के जवानों ने शुक्रवार देर शाम नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक POJK निवासी को पकड़ा.
कथित तौर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक, सीमा पार कर भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. वहीं, आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों को LoC पर एक संदिग्ध गतिविधि दिखी.
जिसके बाद, सेना के जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति को चुनौती दी और उसे पकड़ लिया. बाद में, सेना के जवानों ने व्यक्ति को सैन्य शिविर ले जाया गया.
सुरक्षा बलों ने संदिग्ध से पूछताछ की. आपको बता दें कि सीमा पार से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में LoC बॉर्डर पर पकड़ा है.
गौरतलब है कि संदिग्ध व्यक्ति को नौशेरा सेक्टर में सेना के मुख्यालय ले जाया गया था. जहां, उसे नौशेरा पुलिस के हवाले कर दिया गया . हालांकि, सूत्रों का मानना है कि पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति के पास किसी तरह का कोई हथियार नहीं था.