Jammu-Kashmir: इस साल पूर 5 सालों के बाद एक बार फिर से श्रीनगर का बख्शी स्टेडियम स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की मेजबानी करेगा. इसको लेकर यहां रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल भी हुई. इससे पहले भी सालों तक बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोहों का आयोजन किया गया है. लेकिन साल 2018 में स्टेडियम के नवीनीकरण की वजह से यहां आयोजन बंद कर दिए गए थे. इन पांच सालों के दौरान स्वतंत्रता दिवस की परेड और मुख्य समारोह का आयोजन सोनावर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में किया जाता था.
कश्मीर घाटी के मंडलायुक्त वीके विधूड़ी ने 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए चल रही फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद भाषण दिया. जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की, कि 15 अगस्त को होने वाले मुख्य समारोह में अधिक से अधिक संख्या में वहां मौजूद हों. वैसे तो आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करते हैं. लेकिन इस साल निर्वाचित सरकार की अनुपस्थिति में राज्यपाल इसकी जिम्मेदारी निभाएंगे. साल 2019 में आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल इस समारोहों में मुख्यअतिथि होगें.
मंडलायुक्त कों मार्च पास्ट की सलामी
रविवार को बख्शी स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल ऑर्गेनाइज की गई. जहां मंडलायुक्त वीके विधूड़ी को यहां से निकलने वाले मार्च पास्ट ने सलामी दी. परेड में सुरक्षा बलों, पुलिस और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने भाग लिया, इसके बाद, स्कूली बच्चों और कलाकारों ने जम्मू-कश्मीर की ख़ूबसूरत विविधता को उजागर करते हुए कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.
सुरक्षा व्यवस्था है पुख्ता
समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी, कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए स्टेडियम और इसके आस-पास के पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जा चुकी है. घाटी में बड़ी तादाद में सुरक्षाबल तैनात हैं.