जम्मू Terror Funding : जम्मू कश्मीर में आंतकवाद को बढ़ावा देने वाले नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. और अब इसी कड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने शनिवार को कुपवाड़ा जिले की हंदवाड़ा तहसील इलाके में नार्को- टेरर फंडिंग मामले में चार लोगों की संपत्ति कुर्क कर ली है. और जिसमें यूए (पी) अधिनियम की धारा 25 के तहत कुल 2.27 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं.
कुर्क की गईं ये प्रोपर्टी, 2 बैन किए जा चुके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ी बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कुर्क की गई प्रोपर्टी में आरोपी अफाक अहमद वानी का दो मंजिला मकान, आरोपी मुनीर अहमद पांडे का एक मंजिला मकान, सलीम अंद्राबी का मकान और इस्लाम उल हक का दो मंजिला मकान शामिल है.
वहीं, अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा है कि मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एनआईए ने 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
आपको बता दें कि पूरे जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए सरकार निरंतर आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रयास कर रही है. इसे लेकर अबतक राज्य में कई जगह छापेमारी की जा चुकी है और कईयों की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है.
अब एक बार फिर इस मामले में 4 लोगों की प्रॉपर्टी पर कानूनी कब्ज़ा करना, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले फंडिंग नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.