Jammu News: जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर गृह मंत्रालय का सख्त निर्देश, कही ये बड़ी बात

Written By Last Updated: Feb 15, 2024, 02:51 PM IST

Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव (Jammu Kashmir Lok Sabha elections)होने वाले है. इस दौरान  चुनाव में आतंकियों की किसी भी नापाक हरकत को नाकाम करने और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आग्रह पर गृह मंत्रालय ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षित एवं विश्वासपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रदेश में  635 कंपनियां  की  केंद्रीय अर्धसैन्यबलों तैनात करने का निर्देश जारी किया गया है.

अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार लोसभा चुनाव होने जा रहे हैं.इस बारे में अधिकारियों का कहना है चुनाव के दौरान राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के अलावा आतंकी आम नागरिकों के लिए भी परेशानी बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Home Ministry) इस पूरे मामले कोई लापरवाही नही चाहता है जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है चुनाव आयोग से चुनाव-संबंधी गतिविधियों के लिए जैसे ईवीएम स्ट्रांग रूम केंद्रों की रखवाली और मतगणना केंद्र की सुरक्षा, से लेकर आम लोगों की सुरक्षा के लिए इंतेजाम किए गये है और चाकचौकसी व्यवस्था भी की गई हैं. 


जम्मू कश्मीर के पांच लोकसभा में है चुनाव 
बता दें कि जम्मू कश्मीर में पांच संसदीय क्षेत्र हैं और तीन अत्यंत संवेदनशील माने जाते हैं जिसमें आतंकी संगठन हमेशा ही जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया के दौरान बाधा डालने की कोशिश करते है. जिसे जम्मू- कश्मीर को लेकर गलत संदेश जाए देश दुनिया में और लगे जम्मू कश्मीर में हालात खराब हैं.