Amit Shah : गुजराती व्यापारियों से अमित शाह बड़ी अपील, कहा- 'जम्मू में निवेश करने से फायदा...' !

Written By Shivani Saxena Last Updated: Jan 13, 2024, 02:37 PM IST

जम्मू कश्मीर Amit Shah : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुजराती व्यापारियों से कश्मीर में निवेश करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में निवेश करने का मतलब पीएम मोदी की कश्मीर को मुख्यधारा में लाने की पहल को समर्थन देना है. 

ये बात उन्होंने गुजरात के गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' के समापन समारोह में कही. अपने इस संबोधन में अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा की अपील का समर्थन किया जिसमें उन्होंने गुजराती व्यापारियों से कश्मीर में निवेश करने का आग्रह किया. 

अमित शाह ने कहा कि 'अगर गुजराती व्यापारी देश के उत्तरी हिस्से में अपने व्यापार का विस्तार करना चाहते हैं तो वो कश्मीर में निवेश कर सकते हैं. 

उन्होंने कहा कि, 'भारत जहां पूरी दुनिया में उत्पादन और निवेश के लिए सबसे पसंदीदा जगह है तो वहीं गुजरात भारत में सबसे पसंदीदा स्थान है. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले शुरू हुई गेम-चेंजिंग शुरुआत को आगे बढ़ाया जाना चाहिए.' 

गृह मंत्री ने आगे कहा कि, '2 दशक पहले देश के लोगों ने प्रधानमंत्री के विज़न और गुजरात मॉडल को एक्सेप्ट किया था और पिछले 1 दशक में देश में जो बदलाव हुए हैं उसपर हमें गर्व है.'

उन्होंने कहा कि 'जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो भारत की इकोनॉमी दुनिया में 11वीं पोज़िशन पर थी जबकि अब भारत 5वें स्थान पर गर्व के साथ खड़ा है. 

आपको बता दें कि गुजरात में इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जनवरी को किया था. और कल इस तीन दिवसीय समिट का समापन हो गया लेकिन जिस तरह आखिरी दिन गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के दिग्गज व्यापारियों से कश्मीर में निवेश करने की बात कही है उससे साफ है कि केंद्र ने कश्मीर के विकास को अपनी प्राथमिक सूची में सबसे ऊपर रखा है.