Jammu and Kashmir : गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालातों का जाएजा लेंगे. दरअसल, देश के गृहमंत्री गुरूवार को जम्मू-कश्मीर में मौजूद सेना के आला अफसरान, लोकल प्रशासन, जांच एजेंसियों और पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ एक मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में UT के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद होंगे.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा कर सकते हैं. सितंबर-अक्टूबर में हुए पिछले विधानसभा चुनावों के बाद, गृहमंत्री का यह पहला दौरा और पहली ऐसी बैठक होगी.
बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय (MHA) के उच्चाधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है.
सूत्रों ने बताया कि " मीटिंग में गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर (UT) में मौजूदा हालात और बॉर्डर इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी."
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के बाद, यूटी में CM उमर अब्दुल्ला की लीडरशिप वाली सरकार है. घाटी में नई सरकार के गठन के बाद, अमित शाह की यह पहली बैठक होगी.
आपको बता दें, साल 2019 में आर्टिकल 370 को खत्म कर और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था. जिसके बाद से, UT में कानून और व्यवस्था (law and order) की जिम्मेदारी सीधे केंद्र सरकार के हाथों में है...
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री साल 2025 के लिए सुरक्षा व्यवस्था के रोडमैप पर चर्चा कर सकते हैं. हालांकि, बीते कुछ वक्त से जम्मू-कश्मीर में छिटपुट घटनाएं जारी हैं. बता दें कि 20 अक्टूबर 2024 को सेंट्रल कश्मीर में हुए एर आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी.
इसके अलावा, घाटी में टारगेट किलिंग के भी कुछ मामले सामने आए थे. जिनमें, कश्मीर में काम कर रहे बाहरी लोगों पर हुए हमले भी शामिल हैं.
इसके अलावा, बैठक में हालिया आतंकी घटनाओं और आने वाले दिनों में ऐसे हमलों को रोकने के लिए उठाए जाने वाले संभावित कदमों पर विचार किए जाने की उम्मीद है...