Harmukh Gangbal Yatra Starts: जम्मू कश्मीर में हर साल आयोजति होने वाली हरमुख-गंगाबल यात्रा की 15वीं यात्रा शुरू हो चुकी है. गांदरबल जिले के नारानाग मंदिर से शुरू होने वाली ये तीर्थयात्रा शुक्रवार शुरू हुई और ये यात्रा गंगाबल झील तक जाएगी. हरमुख-गंगाबल यात्रा कश्मीरी पंडितों के लिए बेहद ही खास है. वहीं नारानाग मंदिर से तीर्थयात्रियों के एक समूह ने प्रस्थान किया. इस दौरान पुलिस अधिकारी, SDRF और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
कश्मीरी पंडितो के तीर्थयात्री समूह को गांदरबल के उपायुक्त श्यामबीर सिंह ने रवाना किया. तीर्थ यात्रियों को हरी झंडी दिखाए जाने के दौरान SSP गांदरबल निखिल बोरकर और पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
गंगाबल झील पर होगी पूजा
नारानाग मंदिर में पूजा कर यात्रा के लिए रवाना हुए तीर्थयात्री गंगाबल झील के लिए रवाना हुए. समुद्र तल से लगभग 14,500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद ये झील हरमु पर्वत श्रृंखला की गोद में मौजूद है. अधिकारियों के मुताबिक 23 सितंबर को ही झील के किनारे पूजा कर वापस लौट आएंगे.
कश्मीरी पंडितों के लिए है जरूरी
आपको बता दें कि हरमुख गंगा (गंगाबल) ट्रस्ट (HGGT) और ऑल पार्टीज माइग्रेंट्स कोऑर्डिनेशन कमेटी ने इस शानदार तीर्थयात्रा का आयोजन किया. वहीं यात्रा पर जाने वाले एक तीर्थयात्री ने बताया कि "हम इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं. यह यात्रा पंडितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है."
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतेजाम
गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर श्यामबीर सिंह ने जानकारी दी कि तीर्थयात्रियों के लिए प्रशासन ने भोजन, ठहरने, जरूरी चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतेजाम किए हैं.