Ramban Heavy Rainfall : रामबन में बारिश और तेज़ हवाओं का क़हर, इलाके में भारी तबाही !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 03, 2024, 07:00 PM IST

Jammu and Kashmir : रामबन ज़िले में जुमे से शुरू हुई बारिश का सिलसिला अब तक जारी है. कई इलाकों में तेज़ हवाओं के चलते कई मकान, स्कूल बिल्डिंग और गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचा है. 

बता दें कि तेज़ हवाओं के चलते कई इमारतों की छतें उड़ गईं. हाई स्कूल कमला तारगाम, मिडिल स्कूल कुडजी, टांका की छत टूट गई है. 

वहीं, इसके अलावा प्राइमरी हेल्थ सेंटर, मंगतकिया भवन की खिड़कियां उखड़ गईं हैं और अस्पताल भवन भी ताबह हो गया है. इसके अलावा रामसो के चिक्का सरबाघानी में तेज़ हवाओं से घरों की छतों को काफी नुकसान हुआ है. 

इस बीच, तहसील में सड़क पर खड़ी कई कारें पेड़ गिरने से तबाह हो गईं .