जम्मू: बुधवार को ऊधमपुर के रियासी में बादलों ने जमकर पानी बरसाया. वहीं जम्मू शहर के आसमान में बादल छाए रहे. जिससे इलाकें की हवा थम गई और उमस बढ़ने लगी. घंटों तक परेशान कर देने वाली उमस से कुछ घंटों बाद शाम को राहत तब मिली, जब बादल ने पानी बरसाया.
दरअसल, ऊधमपुर में बारिश होने के बाद, इसके आस पास के इलाकों में उमस और चिपचिपाती गर्मी ने लोगों को परेशानी बढ़ा दी. गर्मी और उमस से परेशान लोगों की पेरेशानी शाम ढलते ही हवा हो गई, जब पूरे इलाके में झमाझम बारिश शुरू हुई. बुधवार को घाटी के ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से कई डिग्री ऊपर देखा गया. इसके साथ ही श्रीनगर में घाटी का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.
IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों में घाटी के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक घाटी के बहुत से इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.
मौसम को देखते हुए सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने लोगों से जलस्रोतों से दूर रहने की अपील की है. लोगों को खास तौर पर तवी और चिनाब से दूर रहने की सलाह दी गई है.
जम्मू में बुधवार के दिन पारा 34.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं, राजधानी श्रीनगर का पारा 34.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.