Ladakh: आखिरी नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम की सबसे लाडली बेटी हजरत फातिमा ज़हरा रजिअल्लाहु अन्हा की याद में रविवार को कारगिल में एक मातमी जुलूस निकाला गया.
वहीं, शहर के अलग-अलग इलाकों से गुजर रहे जुलूसों में सैकडों की तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए. इनमें बच्चे, लड़कियां और महिलाएं भी शामिल हुईं.
गौरतलब है कि फातिमा जहरा रजिअल्लाहु ताला अन्हा को बतूल के नाम से भी जाना जाता है. आप सल्लल्लाहु अलैह वसल्ल्म की सबसे छोटी बेटी थीं. इस्लामी इतिहास में आप को बतूल के नाम से भी जाना जाता है.
आपको बता दें कि पिछले तीन हफ्तों से कारगिल समेत पूरी लद्दाख यूटी के अलग-अलग जगहों पर मजालिस का एहतेमाम किया जा रहा था. और आज ही के दिन आपका इंतेकाल हुआ था जिसकी याद में इस दिन कारगिल में बड़े पैमाने पर मातमी जुलूस निकाला जाता है.
आखिरी नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम की सबसे लाडली बेटी हजरत फातिमा ज़हरा रजिअल्लाहु अन्हा की याद में रविवार को कारगिल में एक मातमी जुलूस निकाला गया.
वहीं, शहर के अलग-अलग इलाकों से गुजर रहे जुलूसों में सैकडों की तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए. इनमें बच्चे, लड़कियां और महिलाएं भी शामिल हुईं.
गौरतलब है कि फातिमा जहरा रजिअल्लाहु ताला अन्हा को बतूल के नाम से भी जाना जाता है. आप सल्लल्लाहु अलैह वसल्ल्म की सबसे छोटी बेटी थीं. इस्लामी इतिहास में आप को बतूल के नाम से भी जाना जाता है.
आपको बता दें कि पिछले तीन हफ्तों से कारगिल समेत पूरी लद्दाख यूटी के अलग-अलग जगहों पर मजालिस का एहतेमाम किया जा रहा था. और आज ही के दिन आपका इंतेकाल हुआ था जिसकी याद में इस दिन कारगिल में बड़े पैमाने पर मातमी जुलूस निकाला जाता है.