Jammu and Kashmir: इंडियन आर्मी की 25 इन्फैंट्री डिवीजन के GOC मेजर जनरल गौरव ऋषि ने शनिवार को पुंछ के LOC इलाके में अजोटे का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शहीद हवलदार अब्दुल माजिद के परिवार से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया.
आपको बता दें कि पैराशूट रेजिमेंट की नौवीं बटालियन के हवलदार अब्दुल माजिद को, सरकार ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है.
गौरतलब है, पिछले साल नवंबर में हवलदार अब्दुल माजिद, राजौरी में मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. जिसके बाद, उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए, उन्हें ये पुरस्कार दिया गया. अब्दुल माजिद के पिता ने इस सम्मान के लिए केंद्र, प्रदेश सरकार और सेना का शुक्रिया अदा किया.
अब्दुल माजिद के पिता कहते हैं, सरकार ने 26 जनवरी के मौके पर उन्हें सम्मानित किया है. इसके लिए वो सरकार का दिल से शुक्रिया करते हैं. वहीं, इस मौके पर मौजूद सेना के अफसरान ने परिवार को ये भरोसा दिलाया कि इंडियन आर्मी हर मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी है.