Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. घाटी में इंडियन आर्मी के साथ-साथ सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन जारी रखे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार शाम हंदवाड़ा पुलिस और भारतीय सेना तथा सीआरपीएफ (CRPF) की टीमों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भांडाफोड़ा है.
सुरक्षाबलों ने अपने इस ज्वॉइंट ऑपरेशन में LeT/TRF के एक आतंकी मॉड्यूल का भांडाफोड़ करते हुए, दो आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है. आतंकी संगठन से ताल्लुक रखने वाले इन दोनों ही शख्स की पहचान कर ली गई है. इनमे से एक परवेज अहमद डार पुत्र मोहम्मद रुस्तम डार और दूसरा शौकत अहमद शेरगुजरी पुत्र गुलाम मोहम्मद शेरगुजरी है. सुरक्षाबलों की पूछताछ में दोनों ने बताया के वे दोनों ही आतंकी सहयोगी टूटीगुंड के निवासी है.
सुरक्षाबलों की आगे की पूछताछ के बाद इन दोनों ने आतंकी हथियारों का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया के हथियारों का जखीरा टूटीगुंड जंगल में छिपा है. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद कर लिए हैं.
बाद में हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में इस मामले से संबंधित कानूनी धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया. जिसका F.I.R. No. 264/2023 है. पुलिस ने इस मामल में जांच शुरू कर दी गई है.