Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के लोगों आत्मनिर्भर हों सकें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक को-ऑपरेटिव मूवमेंट का फायदा पहुंचे इसके तहत श्रीनगर में हैंडीक्रॉफ्ट एंड हैंडलूम डायरेक्टोरेट कश्मीर की जानिब से श्रीनगर में एक रोजा वर्कशाप का एहतेमाम किया गया.
वहीं, इस मौके पर ज्वाइंड डायरेक्टर हंडीक्रॉफट परवेज सज्जाद और Co-operatives के ज्वाइंट और डिप्टी रजिस्ट्रार भी शामिल हुए.
इस मौके पर ज्वाइंट डायरेक्ट परवेज सज्जाद ने कहा कि J&K Self Reliant Cooperatives Act 1999 के तहत उन शोबों की शिनाख्त की जा रही है जिसमें Co-operatives डिपार्टमेंट को मजबूती दी जा सके. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की समाजी और इक्तेसादी तरक्की में को-ऑपरेटिव तहरीक बेहद अहम किरदार अदा कर रही है ..वर्कशाप के दौरान J&K Self Reliant Cooperatives Act 1999 के अहम पहलुओं पर भी चर्चा की गई.
लोग आत्मनिर्भर हों सकें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक को-ऑपरेटिव मूवमेंट का फायदा पहुंचे इसके तहत श्रीनगर में हैंडीक्रॉफ्ट एंड हैंडलूम डायरेक्टोरेट कश्मीर की जानिब से श्रीनगर में एक रोजा वर्कशाप का एहतेमाम किया गया.
वहीं, इस मौके पर ज्वाइंड डायरेक्टर हंडीक्रॉफट परवेज सज्जाद और Co-operatives के ज्वाइंट और डिप्टी रजिस्ट्रार भी शामिल हुए.
इस मौके पर ज्वाइंट डायरेक्ट परवेज सज्जाद ने कहा कि J&K Self Reliant Cooperatives Act 1999 के तहत उन शोबों की शिनाख्त की जा रही है जिसमें Co-operatives डिपार्टमेंट को मजबूती दी जा सके. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की समाजी और इक्तेसादी तरक्की में को-ऑपरेटिव तहरीक बेहद अहम किरदार अदा कर रही है ..वर्कशाप के दौरान J&K Self Reliant Cooperatives Act 1999 के अहम पहलुओं पर भी चर्चा की गई.