kathua News: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार द्वारा नांदेड साहब गुरुद्वारा कमेटी में किए गए संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें, कठुआ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन किया. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह की अगुवाई में गुरुद्वारा चौक में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने सरकार के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए. गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने कहा की कई दशकों से वहां कमेटी काम करती आ रही है. जबकि इस बार कमेटी में संशोधन हुआ है जिसमें 17 सदस्यों में से 12 सदस्य सरकार ने अपने कमेटी में शामिल किए हैं. जिसके खिलाफ हम विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि इससे गुरुद्वारा के कामकाज में भी दखल अंदाजी होगी जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएंगा. हम मांग यही करते है. जिस तरह से वहां पहले कमेटी काम करती थी उसी तरह से फिर से कमेटी को कमांड दी जाए ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो.