Jammu and Kashmir : जम्मू हेडक्वार्टर में शुक्रवार को ऑल जम्मू कश्मीर गुज्जर बकरवाल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद यूसुफ मजनू ने अपने कई सपोर्टर्स के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया.
गौरतलब, शुक्रवार को भाजपा ने एक प्रोग्राम का आयोजन किया. जिसमें जम्मू कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंद रैना, अशोक कौल, पार्लियमेंट मेंबर ग़ुलाम अली खटाना और पार्टी के सीनियर मेम्बरान की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
बीजेपी में शामिल होने पर हाजी मोहम्मद यूसुफ मजनू ने कहा कि गुज्जर बकरवाल समुदाय बहुत ही पिछड़ा तबका है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो गुज्जर बकरवालों को उनका सही हक दे सकती है.