Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी ने उधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा सीट से गुलाम मोहम्मद सरूरी को उम्मीदवार बनाया है. जी.एम.सरूरी मंगलवार को कठुआ पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है .
इस दौरान, जी.एम. सरूरी के साथ DPAP प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद भी मौजूद रहे . बता दें कि लखनपुर से लेकर कठुआ तक पूरे रास्ते में दोनों लीडरान का जोरदार स्वागत किया गया. नॉमिनेशन के बाद पार्टी के दोनों ही नेताओं ने एक पब्लिक रैली की.
गौरतलब है कि उधमपुर-डोडा-कठुआ सीट से बीजेपी के डॉक्टर जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह भी मैदान में है . डीपीएपी ने इस सीट पर सबसे पहले अपने उम्मीदवार का एलान किया था .
आपको बता दें, गुलाम नबी आज़ाद के बेहद करीब माने जाने वाले जी. एम. सरूरी के मैदान में आने से, उधमपुर सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है .
पार्टी के सीनयर नेताओं में से एक जी.एम. सरूरी इससे पहले, किश्तवाड जिले के इंदरवाल असबेंली हल्के से MLA रह चुके हैं. साल 2008 में गुलाम नबी आज़ाद की सरकार में वजीर रहे जी.एम. सरूरी, AICC में भी वो नायब सद्र के ओहदे पर रह चुके थे.