Jammu and Kashmir: आज पूरे मुल्क में नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुल्के के दूसरे हिस्सों की ही तरह जम्मू कश्मीर में भी अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किए गए.
दरअसल, बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से शेख उल आलम डिग्री कॉलेज में लड़कियों के अधिकारों के संरक्षण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शेख उल आलम डिग्री कॉलेज के सहयोग से आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर (DSWO) और डायरेक्टर मिशन कोऑर्डिनेटर अफरोज़ा भट और कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ-साथ डिपार्टमेंट के दूसरे अधिकारी मौजूद रहे. इसके कार्यक्रम में बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं ने भी शिरकत की.
वहीं, इस प्रोग्राम के दौरान लोगों को गर्ल चाइल्ड के अधिकारों के साथ ही घरेलू हिंसा की रोकथाम को लेकर जानकारी दी गई. यहां, मौजूद महिलाओं और छात्राओं को बताया कि घरेलू हिंसा से पीड़ित लोगों पुलिस या उससे जुड़े विभाग के अधिकारियों के समक्ष किस तरह अपनी बात रख सकते हैं.