Jammu and Kashmir: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि उनकी पार्टी पांचों पार्लियामेंट सीट्स पर चुनाव लड़ेगी. जिसके बाद चुनाव जितने पर जम्मू कश्मीर के मुद्दों को पार्लियामेंट में रखेगी.
आपको बता दें कि ग़ुलाम नबी आज़ाद मंगलवार को उधमपुर के सुभाष स्टेडियम मे चल रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले मे बतौर महमान ए ख़ुसूसी शामिल हुए थे.
क्रिकेट मैच के बाद, उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान, उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूटी मे बेरोज़गारी लागतार बढ़ती जा रही है. मंहगाई पर सरकार का क़ाबू नहीं है, आम जनता को कई सारी मुश्किलों का सामना कर रही है.
इसक अलावा, उन्होंने सरकार से लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों को जल्द से जल्द करवाने की भी अपील की है...