Jammu and Kashmir : लोकसभा इलेक्शन को लेकर सियासत का पारा हाई है . ऐसे में आरोप प्रत्यारोप की सियासत का बाजार गर्म हो रहा है .
वहीं, डेमोक्रेटिक प्रेग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने अनंतनाग जिले में जम्मू कश्मीर के लोकल लीडर्स पर अपने सियासी नफे-नुकसान के लिए दहशतगर्दी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सियासत में अपने निजी फायदें के लिए लीडर्स ने हमेशा नौजवानों को दबाया है, उनका शोषण किया है.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में ही दहशतगर्दी के कारण हजारों नौजवानों की जान चली गई, लेकिन कभी कुछ हासिल नहीं हुआ. पार्टियों ने सियासत में सियासी रोटीयां सेंकी लेकिन कभी स्टेटहूड की बात नहीं की.
गुलाम नबी आगे कहते हैं कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को जब खत्म किया जा रहा था, तब यही वो लोग थे जिन्होंने उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई बल्कि जेल में जाने का बहाना ढूंढ लिया .