Ganderbal: गांदरबल के मनीगाम में मनाया गया ब्लॉक दिवस, डिप्टी कमिश्नर ने सुनी जनता की शिकायत...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 04, 2024, 05:20 PM IST

Jammu and Kashmir: सामुदायिक मुद्दों का प्रत्यक्ष रूप से मूल्यांकन करने के प्रयास में, गांदरबल के उपायुक्त श्यामबीर (Deputy Commissioner), ने गुरुवार को यहां के सरकारी स्कूल में मनाए जा रहे ब्लॉक दिवस में शिरकत की. 

मनिगाम के सरकारी स्कूल में आयोजित इस ब्लॉक दिवस में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त मुश्ताक अहमद सिमनानी, मुख्य योजना अधिकारी इरफान गिरी, सहायक आयुक्त विकास डॉ बशीर अहमद, तहसीलदार लार और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि (Public Representatives) तथा स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.

ऐसे में इस कार्यक्रम के दौरान लार ब्लॉक के बाशिंदों ने संबंधित अधिकारियों के समक्ष विकास कार्यों से जुड़ी कई समस्याओं और शिकायतों का मुद्दा उठाया. इन मुद्दों में अंदेरवन रोड का अपग्रेडेशन, चौंटवालीवार में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र (Vocational Training Centre) की शुरूआत, हरिपोरा स्कूल की चारदीवारी के निर्माण के लिए NOC, प्ले ग्राउंड का विकास कार्य और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं.

वहीं, इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए, डीसी गांदरबल ने कहा कि ब्लॉक दिवस कार्यक्रम प्रशासन और लोगों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं. जो जनता से सीधे स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं. जिससे इन समस्याओं का ऑन-साइट मूल्यांकन करना आसान हो जाता है. और एक व्यापक और त्वरित समाधान प्रक्रिया की शुरूआत हो जाती है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करें, ताकि वे आम जनता के समग्र कल्याण के लिए उनका लाभ उठा सकें.

इस बीच, कृषि, जिला रोजगार, बागवानी और अन्य जैसे विभिन्न विभागों ने यहां मौजूद लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ और स्वरोजगार योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने लोगों को योग्यता के मुताबिक ऐसी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की, जो सामाजिक-आर्थिक सुधार के उद्देश्य से शुरू की गई हैं.