Jammu-Kashmir Police: 26 जनवरी से पहले, कुलगाम पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

Written By Last Updated: Jan 24, 2024, 01:19 PM IST

Jammu and Kashmir: 26 जनवरी से पहले देशभर में रिपब्लिक डे परेड की तैयारियां जारी हैं. ऐसे में, रिपब्लिक डे के जश्न को लेकर, जम्मू-कश्मीर पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है. घाटी के हर जिले में स्थानीय पुलिस बल तैयारी कर रहे हैं. 

वहीं, बुधवार को कुलगाम पुलिस ने भी रिपब्लिक डे परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की. दरअसल, देश के 75वें गणतंत्र दिवस से पहले कुलगाम की पुलिस लाइन में फुल-ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया.

आपक बता दें कि इस मौके पर कुलगाम के ADDC, JKAS- शौकत अहमद राथर ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने, पुलिस परेड का निरीक्षण भी किया. इसके साथ ही, जवानों ने मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी दी.

गौरतलब है कि देश के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कुलगाम में भव्य तैयारियां कि गई है. इस दौरान फुल ड्रेस में ADC, ACR, CMO, CEO, DYSO और सुरक्षा विभागों और संबंधित विभागों के सीनियर अधिकारी मौजूद रहे.

गणतंत्र दिवस में शामिल हुई कई सुरक्षा एजेंसियां 

बुधवार को हुई इस फुल ड्रेस रिहर्सल में सुरक्षा एजेंसियों की विभिन्न टुकड़ियों ने भी हिस्सा लिया. जिनमें, जम्मू-कश्मीर पुलिस, जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस, भारतीय रिजर्व पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, SSB, होम गार्ड, अग्निशमन और आपातकालीन टुकड़ी, NCC Cadets और छात्र भी शामिल हुए.

ऐसे में, ADDC ने लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए विभिन्न कलाकार समूहों, मंडलों और छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक और देशभक्ति गीतों पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे. जिसके बाद उन्होंने यहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.

ADDC ने शिक्षा, स्वास्थ्य, Back to village, जिला पूंजीगत व्यय, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों, महिला और युवा सशक्तिकरण, MGNREGA, JJM, पानी और बिजली की सप्लाई सहित विभिन्न प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को लेकर किए गए प्रयासों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों, ग्रामीण विकास और सड़क कनेक्टिविटी, सामाजिक कल्याण, नशा मुक्त भारत, उद्योग, स्वरोजगार, नशा मुक्त भारत और टिकाऊ और टिकाऊ संपत्तियों जैसे मुद्दों पर भी कार्य किया गया हैं.