Fruit market complex: जम्मू की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी में बना फ्रूट मंडी कॉम्प्लेक्स, उद्घाटन की प्रतीक्षा में विभागों का खींचतान

Written By Last Updated: Jan 30, 2024, 06:22 PM IST

जम्मू की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी में जल्दी होने वाला है फ्रूट मंडी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन.जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड की फंडिंग से 9.25 करोड़ रुपए की लागत में हुआ है इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण. इस कॉम्प्लेक्स पर काम जून 2022 में शुरू हुआ था और  फरवरी 2023 में पूरा हो गया था हालांकि, विभागों के बीच चल रही खींचतान के कारण इसका उद्घाटन अब तक नहीं हो पा रहा है.

इस फ्रूट मंडी कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य में, मौजूदा शेडों की अप्ग्रदे, कैंटीन, शौचालय परिसर, कियोस्क और पार्किंग स्थल भी  शामिल हैं. यह सबसे बड़ा फल और सब्जी मंडी कॉम्प्लेक्स जम्मू में जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा शुरू किया गया है और इसका उद्घाटन जल्द होने की प्रतीक्षा है.जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड के फंडिंग से आर एंड बी विभाग ने इस परियोजना का निर्माण किया था जो हॉर्टिकल्चर विभाग को सौंपा गया था. लेकिन अब तक इसका हॉर्टिकल्चर विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है, जिसके कारण परियोजना का उद्घाटन रुका हुआ है.

फ्रूट मंडी के प्रेसिडेंट ने बताया कि यह परियोजना जम्मू स्मार्ट सिटी ने शुरू की थी और उसने यह सभी आवश्यक सुविधाएं शामिल की हैं, हालांकि, इस परियोजना को हॉर्टिकल्चर विभाग को नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण यह परियोजना अधूरी है और लोगों को इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है.सब्जी मंडी के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि 9.25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स सभी सुविधाओं से समृद्धि है और इससे बाहर से आने वाले व्यापारी और ट्रक ऑपरेटरों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

Kesar TV से बात करते हुए, उप निदेशक, बागवानी विभाग, योजना और विपणन, अयाज़ अहमद नटनु ने बताया कि "परियोजना का निर्माण आर एंड बी विभाग द्वारा जम्मू स्मार्ट सिटी परियोजना की प्रत्यक्ष देखरेख में किया गया था, लेकिन अभी भी वे इसके हैंडओवर होने का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही हमें यह प्रोजेक्ट दे दिया जायेगा हम इसे शुरू करवा देंगे.