जम्मू कश्मीर PDP: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को तगड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी पीडीपी के पूर्व नेता अर्शीद महमूद खान ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है. अर्शीद ने पार्टी के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष रविंद्र रैना, पूर्व उपमुख्यमंत्रि कविंद्र गुत्ता और सांसद जुगल किशोक ने उनका पार्टी में इस्तकबाल किया.
आपको बता दें कि आम चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर बीजेपी काफी एक्टिविली काम कर रही है. यहां आए दिन अलग-अलग ज़िलों में, नए नए लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. पिछले दिनों फारुक अब्दुल्ला की पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए तो अब पीडीपी लीडर अर्शीद महमूद खान का बीजेपी में शामिल होना, पीडीपी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है.
अर्शीद महमूद की जहां तक बात है तो आपको बता दें कि नौशेरा के दांडेसर गांव से वो तीन बार सरपंच चुने जा चुके हैं वहीं 2008 में उन्होंने नौशेरा से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए.
और अब पीडीपी छोड़ वो बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.