जम्मू Anantnag : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीकुंड की मार्केट में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया. यहां अचानक पहुंचकर अफसरों ने दोषी पाए गए दुकानदारों से ना सिर्फ जुर्माना वसूला बल्कि खराब पाए गए सामान को डस्टबिन में भी फेंक दिया.
दरअसल आम लोगों को खाने-पीने की साफ और उम्दा चीज़े मिलें, इसको लेकर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट लगातार मुहिम चलाए हुए है. इसी के तहत अनंतनाग के काजीगुंड में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अफसरान, तहसीलदार कांजीकुंड और जिला पुलिस समेट फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की मुश्तरका टीम ने, मुख्तलिफ दुकानों में खाने-पीने की चीज़ों की अच्छे से जांच की. फूड सेफ्टी की टीम अचानक से मार्केट में पहुंच गई और चेकिंग के दौरान रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानें, जनरल स्टोर और चाय खानों पर रखे सामान की क्वालिटी की खासतौर पर जांच की.
यही नहीं, खराब सामान का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एक्शन भी लिया गया. उनके चालान काटे गए. साथ ही, खाने की जगह पर साफ सफाई न होने पर जांच टीम ने कई चीज़ों को अपने सामने डस्टबिन में डलवा दिया.
इसके अलावा, फूट अफसरों ने दुकानदारों को साफ-सफाई के साथ प्लास्टिक के सामान के इस्तेमाल से भी खबरदार किया.
आपको बता दें कि पिछले काफी टाइम से जम्मू कश्मीर में सरकार गहन बाज़ार जांच अभियान चला रही है जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा अधिसूचित दरों पर मानक गुणवत्ता वाले उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाने के अलावा समान कीमत बनाए रखना है.