Jammu Kashmir Weather: कश्मीर के मैदानी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई

Written By Last Updated: Feb 01, 2024, 11:06 AM IST

Jammu Kashmir Weather : श्रीनगर, 1 फरवरी (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में गुरुवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे लगभग दो महीने का सूखा खत्म हो गया. श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य सभी जिला मुख्यालयों में आज मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने घाटी में प्रमुख राजमार्गों और संपर्क सड़कों को साफ करने के लिए सुबह से ही बर्फ हटाने वाली मशीनें भेज दीं. मौसम विभाग ने 3 फरवरी से बारिश का एक और दौर शुरू होने का अनुमान लगाया है. श्रीनगर में तापमान 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, गुलमर्ग में माइनस 7.6; और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 6.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. जम्मू शहर में 7.2 दर्ज किया गया, कटरा में 4.1; बटोट में माइनस 1.4, भद्रवाह और बनिहाल दोनों में न्यूनतम तापमान 0.2 रहा ैहैं.