Breaking News : जल्द ही श्रीनगर तक पहुंचेगी Train, कटड़ा से रियासी तक रेलवे का सफल ट्रायल !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 04, 2025, 11:59 AM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के लोगों को भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा तोहफा मिलने वाला है. दरअसल, कटरा और कश्मीर के बीच यात्रियों का ट्रेन में सफर करने का सपना साकार होने वाला है.

 

 

 

बता दें कि शनिवार सुबह कटरा से रियासी के बीच पहली पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल सफल रहा है. आज सुबह आठ डिब्बों वाली एक पैसंजर ट्रेन को कटरा-कौड़ी-संगलदान-बनिहाल-रियासी तक चलाया गया. इस दौरान, ट्रायल ट्रेन अंजी (Angi) केबल ब्रिज से भी गुजरी. इस ब्रिज से निकलने वाली ट्रेन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग इन्हें जमकर शेयर कर रहे हैं.  

 

 

गौरतलब है कि इंडियन रेलवे ने इस पूरे ट्रायल को सुरक्षापूर्ण तरीके से आयोजित किया. जिसके बाद, अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस रूट पर पैंसेंजर ट्रेन को शुरू किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबि, इस साल 26 जनवरी 2025 तक श्रीनगर और कटरा के बीच ट्रेन सर्विस की शुरूआत हो सकती है. इससे, कटरा और श्रीनगर तक सफर करना बेहद आसान और रोमांचक हो जाएगा.

आपको बता दें कि कटड़ा से श्रीनगर के बीच पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत घाटी की जनता के लिए एक एक अहम पहल है. जिससे कश्मीर घाटी में न केवल टूरिज्म को बढ़ावा बढ़ावा मिलेगा बल्कि श्रीनगर तक ट्रांसपोर्ट सर्विस बेहतर होगी और लोकल इकोनॉमी भी मजूबत होगी.  

.