Jammu Fire: जम्मू के राजपुरा में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर अचानक आग लग गई. बता दें यह आग उस वक्त लगी जब तेल से भरे दो टैंकर पेट्रोल पंप पर ईधन खाली कर रहे थे. आग लगने के वजह अभी मालूम नही हो पाई है. आग लगते ही आग ने दोनों टैंकरों समेत पेट्रोल पंप के कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया. इससे पहले पेट्रोल पंप के कर्मी कुछ कर पाते उसे पहले ही आग की लपटें कई फीट ऊंचीं उठ गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पेट्रोल पंप कर्मी अग्निशामक सिलेंडर का भी इस्तेमाल नहीं कर सके. लेकिन गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, दमकल की 4 गाड़ियों की मदद के लिए मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया. हालांकि पेट्रोल पंप के ईधन से भरे टैंक सुरक्षित है, जिसको कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि उनके मैनेजर ने सूचना दी कि पेट्रोल पंप में आग लग गई है. मैनेजर ने बताया कि एक गाड़ी पंप पर तेल डलवाने आया था. उसका चालक नीचे खड़ा था. इसी बीच वाहन में आग की चिंगारी निकली। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। इसी के चलते उनका अपना वाहन भी जल गया पंप के कार्यालय को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, पंप के दफ्तर को भी नुकसान पहुंचा है. काउंटर जला भी पूरी तरह से जल चुका लेकिन कैश बचा लिया गया है.