जम्मू कश्मीर Fire Mishap in Srinagar : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले में एक स्कूल में आग लगने की घटना सामने आई है. ये घटना जिले के छत्ताबल इलाके में मौजूद वैली कॉमन वेल्थ स्कूल की है जहां अचानक शुक्रवार दोपहर आग की तेज़ लपटे उठने लगी. स्कूल से निकलती इस आग को देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
अधिकारी ने बताया है कि, आग लगने की इस घटना के कारण स्कूल की इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि इस घटना में कितना नुकसान हुआ है.
उधर, बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही फौरन फायर विभाग और इमरजेंसी सर्विस वहां पहुंच गई. लेकिन जब तक वो मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही स्कूल का एक हिस्सा इस भयानक आग की चपेट में आ चुका था. गनीमत बस ये रही इस घटना में कोई जानी नुक़सान नही हुआ.
जबकि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.