जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा के पुराने बस स्टैंड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही फौरन इमरजेंसी सर्विस विभाग और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गईं. लेकिन जब तक वो इस आग को बुझाते, उससे पहले ही दुकान में रखा लाखों का सामान आग की चपेट में आ चुका था.
बताया जा रहा है कि ये आग सोमवार की रात को लगी. लेकिन जब तक इस आग पर किसी का ध्यान जाता तब तक पूरी दुकान आग की ज़द में आ गई थी और दुकान में रखा लाखों का सामान मिनटों में राक में तब्दील हो गया,
उधर, दुकान के मालिक मुर्तजा रहमान इस घटना से काफी परेशान हो गए हैं. उन्होंने बताया कि रात के वक्त उनकी दुकान में लगी थी जिसमें मोबाइल फोन, एसेसरीज, मशीनरी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
उन्होंने ये भी कहा कि ये दुकान दो परिवारों की आय का एकमात्र साधन था. उन्होंने बताया, दुकान साझेदारी के आधार पर दो व्यक्तियों द्वारा चलाई जाती थी.
इस आग में किसी तरह का कोई जानी नुकसान तो नही हुआ. लेकिन आखिर ये आग कैसे लगी ? इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्जकर आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.