जम्मू-कश्मीर में जारी हुई अंतिम मतदाता सूची, जुड़ गए इतने नए मतदाता

Written By Last Updated: Jan 23, 2024, 11:23 AM IST

Jammu News: जम्मू और कश्मीर की अंतिम मतदाता सूची जारी हो चुकी है. जिसमें तकरीबन 2.31 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक इस प्रकिया के दौरान 1.45 लाख मतदाचाओं की सूची में कुल 86.93 लाख मतदाता हैं. जिनमें 44.34 लाख पुरुष और 42.58 लाख महिलाएं शामिल हैं. मतदाता जनसंख्या का अनुपात 0.59 से 0.60 और लिंगनुपात 924 से बढ़कर 954 हो गया है. इसके अलावा मृत्यु, तबदीली की वजह से 8600 मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं. वहीं, 2.31 लाख नए मतदाताओं को शामिल करते हुए CEO की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

259 नए मतदान केंद्र बनाए गए 
चुनाव आयोग के निर्देशों पर जम्मू-कश्मीर में विशेष संक्षिप्त परिशोधन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. मतदाता सूची के मुताबिक नीव 1 जनवरी 2024 रखी गई थी. इस दौरान दो चरण में मतदाता सूची का निरीक्षण किया गया. 259 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 17 अक्तूबर 2023 को दूसरा चरण शुरू हुआ, जिसमें ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की गई थी. राज्य और राष्ट्रीय दलों को शामिल करने के लिए जिला चुनाव अधिकारियों ने कई बार बैठकें कीं. इस दौरान जिला चुनाव अधिकारियों ने कई दौर कि बैठकें कीं. कश्मीर के मतदाताओं को कवर करने के लिए, चार खास ईओएस ने खास शिविर आयोजित किए गये हैं. जिससे मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने, सुधारने, स्थानान्तरण जैसे काम में बूथ स्तर के अधिकारियों की सहायता करने को कहा गया है.

पार्टियां करती रही हैं चुनाव की मांग
जम्मू कश्मीर में इस साल चुनाव होने वाले हैं. जम्मू कश्मीर की लोकल पार्टियां लगातार जम्मू कश्मीर में चुनाव की मांग करती रही हैं. अनुच्छेद 370 पर अपना फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का चुनाव सितंबर 2024 तक करने की समय-सीमा तय की है. इसी के आधार पर चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा के चुनाव के बाद से अब तक चुनाव नहीं हुए हैं.