Jammu and Kashmir : फर्टिलाइज़र डीलर्स की ओर से श्रीनगर में एक अवेयरनेस मीट का आयोजन किया गया . जिसका मक़सद किसानों में सही फर्टिलाइज़र्स को लेकर जागरूकता पैदा करना और हॉर्टिकल्चर सेक्टर को बढ़ावा देना था .
वहीं, इस प्रोग्राम में बड़ी तादाद में स्थानीय किसानों ने शिरकत की . इस मौके पर किसानों को पैदावार बढ़ाने के साथ ही सरकार की तरफ से चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई .
इसके अलावा, किसानों को सही फर्टिलाइज़र्स के इस्तेमाल और नकली फर्टिलाइज़र्स के इस्तेमाल से बचने के बारे में जागरूक किया गया .
गौरतलब है कि प्रोग्राम में श्रीनगर हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के पूर्व डायरेक्टर नकाश समेत अन्य महकमों के अधिकारी भी मौजूद रहे .
वहीं, कैम्प के आयोजन के लिए ऑर्गेनाइज़र्से का शुक्रिया अदा करते हुए कहा स्थानीय किसानों ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से उन्हें काफी फायदा मिलता है ..