Jammu and Kashmir : 2024 के लोकसभा इलेक्शन को लेकर जम्मू कश्मीर इन्तेजामिया की तरफ से सिक्योरिटी के पुख्ता इन्तेजाम किए जा रहे हैं. इस मुहिम में महिलाएं भी बड़ी अहम भूमिका अदा कर रही हैं. गौरतलब है कि स्पेशल ऑप्रेशन ग्रुप (SOG) ने जम्मू में अहम जिम्मेदारी संभाली है.
दरअसल, SOG के दस्ते में महिला जवानों को हाई टेक हथियारों के साथ ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है. बता दें कि इलेक्शन को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने की जिम्मेदारी के साथ, ये दस्ता हर तरह से दुश्मन की हर एक हरकत पर नजर रखेगा. SOG की ये जवान पूरी तरह से ट्रैंड हैं .
गौरतलब है कि दहशतगर्दी से निपटने के लिए इन महिला सुरक्षाकर्मियों को अलग ही तरह की स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने पहली बार दहशतगर्दी से निपटने को महिलाओं को SOG के दस्तें में शामिल किया है. फिलहाल 8 महिला जवानों को SOG ने ड्यूटी पर लगाया है.
आपको बता दें, हर तरह की स्थिती में मुश्किलात का डट कर सामना करने में इनका कोई सानी नहीं है. अपनी निगहबान तेजतर्रार आंखों से वो आने जाने वाले सभी गाड़ियों पर नजरें बनाए हुए हैं .