Lok Sabha Elections 2024: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान, कहा- 'कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव...' !

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 27, 2024, 04:21 PM IST

जम्मू-कश्मीर Farooq Abdullah : लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही जम्मू कश्मीर में राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ गई है. इन सरगर्मियों के बीच प्रदेश का एक राजनेता खूब चर्चा है. वो राजनेता कोई और नहीं बल्कि खुद जम्मू कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला हैं. 

पिछले दिनों जहां एक तरफ फारुक अब्दुल्ला एनडीए गठबंधन में जाने के संकेत देकर राजनीतिक भूचाल ला दिया था तो वहीं अब एक बार फिर उनका झुकाव इंडिया गठबंधन की तरफ हो गया है. यही नहीं, इस बात पर फारुक अब्दुल्ला ने अपना साफ साफ पक्ष भी मीडिया के सामने रखा है. 

उन्होंने कहा है कि, जम्मू कश्मीर में आने वाले लोकसभा चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस के साथ लड़ेगी. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को मज़बूत करने की बात भी कही. उन्होंने कहा, 'कुछ नेताओं के बीजेपी में जाने से इंडिया अलायंस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चुनाव के समय ये सब होता. हम कांग्रेस के साथ खड़े हैं. हमारी बात कांग्रेस से चल रही हैं और हम साथ में इलेक्शन लड़ेंगे. 

आगे उन्होंने इंडिया गठबंधन को मज़बूत करने की बात कही. उन्होंने कहा, जो ये अलायंस बना है, उसे मजबूत करना बहुत जरुरी है, हम उसे मजबूत नहीं करेंगे, तो हम खुद अपने देश को मुसीबत में डालेंगे. हम अकेले मजबूत नहीं हो सकते, हमें अन्य राजनीतिक दलों के साथ रहना होगा.'

इसके अलावा फारुक अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव में देरी पर भी हैरानी जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'यह आश्चर्य की बात है कि सरकार संसदीय चुनाव तो कराने जा रही है लेकिन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है.'