J&K News : फारूक अब्दुल्ला ने किया धारा 370 लगने के पीछे के असली कारण का खुलासा !

Written By Shivani Saxena Last Updated: Jan 09, 2024, 10:32 AM IST

जम्मू कश्मीर Farooq Abdullah statement on article 370 : जम्मू कश्मीर में आखिर क्यों लगाई गई थी धारा 370, इसकी असली वजह बताई है एनसी चीफ फारुक अब्दुल्ला ने. दरअसल हाल ही में बीजेपी के गढ़ जाने वाले जम्मू के नगरकोट में नेशनल कांफ्रेंस ने बड़ी रैली की. इस रैली के दौरान ही पत्रकारों से बातचीत में फारुक अब्दुल्ला ने कई बड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमने 370 को लागू नही किया था बल्कि महाराजा हरि सिंह ने इसे लागू कराया. 

एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, हम अनुच्छेद 370 नहीं लाए थे. इसे 1947 में महाराजा हरि सिंह ने बनाया.  और उन्होंने इस कानून को इसलिए लगाया क्योंकि उन्हें डर था कि पंजाब के लोग पार्टिशन के बाद यहां आकर बस जाएंगे और यहां के लोगों की जमीन और नौकरियां खा लेंगे. उस वक्त न तो हिंदुस्तान था और ना ही पाकिस्तान. यहां की नौकरी जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए रखी थी.  महाराजा हरि सिंह ने सिर्फ यहां के स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए अनुच्छेद 370 लागू किया था'. 

फारूक अब्दुल्ला आगे कहा कि 'जम्मू वालों ने 370 हटाने पर बहुत ढोल बजाए. आज उन्हें पता लग रहा है कि क्या हो रहा है ? आज कहां है जम्मू के लिए नौकरियां एक नौकरी निकली और वो भी केरल से आकर यहां बस गया. क्या यहां के लोग अब बाहर से आएंगे. यहां के पुलिस के लोग बाहर से आएंगे. क्या हमारे लोग इतने गधे हैं कि वो आईजी और डीजी नहीं बन सकते'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, 'जम्मू कश्मीर में कोई भी इतना अकलमंद नहीं है जो यहां की यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बन सके वो भी बाहर से आएगा. हमने सचिवालय जम्मू और श्रीनगर दोनों जगह क्यों रखा था? क्योंकि श्रीनगर में सर्दी होती है उसे समय. और जब जम्मू में गर्मी होती थी तब सचिवालय श्रीनगर में काम करेगा'.