राम मंदिर पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, बोले 'राम मुसलमानों के भगवान..' !

Written By Shivani Saxena Last Updated: Dec 30, 2023, 06:51 PM IST

जम्मू कश्मीर Farooq Abdullah : अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है लेकिन 22 जनवरी को इसके उद्घाटन से पहले सियासत गरमा गई है. पूरे देश से राजनेता इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने भी राम मंदिर पर बड़ी बात कह डाली है. उन्होंने कहा है कि न सिर्फ हिंदू के, भगवान राम दुनिया में सबके भगवान है. 

दरअसल शनिवार को एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला से राम मंदिर को लेकर सवाल किया गया था. सबसे पहले तो उन्होंने राम मंदिर बनाने के लिए उन लोगों को बधाई दी जिन्होंने इस मंदिर को बनवाने के प्रयास किए. और फिर इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं हैं, वो दुनिया में हर किसी के भगवान हैं. 

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में भाईचारा कम हो रहा है और इसे पुनर्जीवित करने की जरूरत है. एनसी चीफ ने आगे कहा कि भगवान राम ने भाईचारे, प्रेम, एकता और एक दूसरे की मदद करने का संदेश दिया है.उन्होंने हमेशा कहा है कि गिरे हुए लोगों का उत्थान करो, चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो. उन्होंने एक सार्वभौमिक संदेश दिया है. 

एनसी चीफ ने कहा कि मैं देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारे देश में जो भाईचारा कम हो रहा है, उसे दोबारा शुरू करें। मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि भाईचारा बनाए रखें।

वैसे आपको बता दें कि 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की स्थापना होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सैकड़ों अधिकारियों के शिरकत लेने की उम्मीद है. अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान एक सप्ताह पहले, 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे.